जैकलीन फर्नांडिस की याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की कार्रवाई जारी रहेगी - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

जैकलीन फर्नांडिस की याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की कार्रवाई जारी रहेगी

जैकलीन फर्नांडिस की याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की कार्रवाई जारी रहेगी
 दिल्ली | 4 जुलाई 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने गुरुवार को उनकी वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की FIR रद्द करने की मांग की थी। यह FIR 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज की गई है, जिसमें जैकलीन को आरोपी बनाया गया है।

🔍 सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है पूरा मामला
ED ने यह केस कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज किया है, जिसने जेल में रहते हुए ही रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर और मालविंदर सिंह की पत्नियों को बाहर निकालने का झांसा देकर उनसे 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस दौरान वह खुद को कभी प्रधानमंत्री कार्यालय, तो कभी गृह मंत्रालय का अधिकारी बताता रहा।
सुकेश की इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अधिकारी भी शामिल थे जिन्हें वह मोटी रकम देता था।

💎 जैकलीन को दिए करोड़ों के गिफ्ट

ED की चार्जशीट के अनुसार, सुकेश और जैकलीन के बीच जनवरी 2021 में संपर्क शुरू हुआ। जेल में रहते हुए भी सुकेश जैकलीन से फोन पर बात करता था। इस दौरान उसने जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट दिए:
52 लाख रुपये का अरबी घोड़ा
9-9 लाख रुपये की तीन पर्शियन बिल्लियाँ
डायमंड सेट्स
चार्टर्ड फ्लाइट्स की बुकिंग
जैकलीन के भाई को पैसे
इम्पोर्टेड क्रॉकरी और अन्य महंगे तोहफे
सुकेश का दावा है कि वह जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में रहा है।

🎥 बॉलीवुड कनेक्शन: लीना पॉल के जरिए मिली एंट्री

सुकेश की बॉलीवुड में एंट्री उसकी पत्नी लीना पॉल के जरिए हुई, जो खुद एक्ट्रेस और फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में काम कर चुकी हैं। 2010 में दोनों की मुलाकात हुई और 2015 में शादी कर ली। इसके बाद मुंबई में दोनों ने मिलकर 450 से ज्यादा लोगों से 19.5 करोड़ की ठगी की। इस केस में CBI ने भी जांच की थी।

🧠 हाई-प्रोफाइल ठगी की लंबी फेहरिस्त

सुकेश ने खुद को कभी करुणानिधि का बेटा, कभी वाईएसआर रेड्डी का भतीजा बताकर लोगों को ठगा। उसकी ठगी का तरीका हमेशा हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाकर खुद को सरकारी अफसर बताने का रहा। 2007 में वह बेंगलुरु डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है।

⚖️ मकोका भी लगा, लीना पॉल भी आरोपी

ED और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में सुकेश और लीना दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगाया गया है। आरोप है कि लीना ने एक चेन्नई की कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में मदद की।

🗳️ AIADMK के नेता से 50 करोड़ की ठगी

2017 में AIADMK नेता टीटीवी दिनाकरन ने सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस में केस दर्ज कराया था। सुकेश ने खुद को चुनाव आयोग के अधिकारी से जुड़ा व्यक्ति बताकर दो पत्ती चुनाव चिन्ह दिलाने के नाम पर 50 करोड़ रुपए की मांग की थी। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी।


Post a Comment