कानपुर, 13 जुलाई:
कानपुर में शुक्रवार शाम एक प्राइवेट बस में मोबाइल चार्ज करने को लेकर महिला यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात लात-घूंसों और गाली-गलौज तक पहुंच गई। यह झगड़ा बस ड्राइवर की पत्नी और एक युवती के बीच हुआ, जिसमें युवती के भाई की भी पिटाई कर दी गई। मामला इतना बिगड़ गया कि युवती को शोर मचाकर बस रुकवानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले जाकर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे की है। अहमदाबाद से कानपुर वाया राजस्थान आ रही एक प्राइवेट बस में शाहजहांपुर निवासी पारुल सिंह अपने भाई नितिन सिंह के साथ सवार थीं। वे लोग चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) से सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे।
बस सोनू विश्वकर्मा चला रहा था, जो जालौन के गुडाह गांव का रहने वाला है। बस में सोनू की पत्नी रेनू, और उसके साथी अभिषेक सिंह व मो. सलीम उर्फ मोनू भी मौजूद थे।
मोबाइल चार्जिंग से शुरू हुआ विवाद
कानपुर सीमा में प्रवेश करने से कुछ पहले बस में मोबाइल चार्जिंग को लेकर रेनू और पारुल के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं। रेनू ने पारुल के बाल पकड़कर उसे सीट से नीचे गिराने की कोशिश की, जबकि पारुल ने भी लात मारकर रेनू को पीछे धकेल दिया।
भाई की पिटाई, धमकी और बस न रोकने की जिद
जब पारुल का भाई नितिन बीच-बचाव करने पहुंचा तो बस ड्राइवर के साथी अभिषेक और सलीम ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बस में जमकर गाली-गलौज भी हुई। पारुल ने ड्राइवर से बस रोकने की अपील की, लेकिन रेनू ने अपने पति सोनू से बस न रोकने और तेज दौड़ाने को कहा।
ड्राइवर ने पारुल और उसके भाई को धमकी दी कि,
“अब बस सीधे फजलगंज डिपो पर रुकेगी, वहीं बताऊंगा तुम लोगों को।”
ट्रैफिक दरोगा ने 1 किमी पीछा कर बस रुकवाई
बस जब पनकी के अर्मापुर नहर के पास पहुंची, तो पारुल ने सड़क पर ट्रैफिक दरोगा राजकुमार सिंह तोमर को देखा और "हेल्प-हेल्प" चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर दरोगा ने तुरंत अपनी गाड़ी से बस का पीछा किया और करीब 1 किलोमीटर पीछा कर बस को रुकवाया।
पुलिस ने थाने लाकर की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों पक्षों को पनकी थाने लाया, जहां पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई।
पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला मोबाइल चार्जिंग को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। अब जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।