नाहरगढ़ नगर में 25 जुलाई से रावसा राजपूताना कप 2025 का आयोजन , राष्ट्रीयस्तरीय खिलाड़ी करेंगे शिरकत - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

नाहरगढ़ नगर में 25 जुलाई से रावसा राजपूताना कप 2025 का आयोजन , राष्ट्रीयस्तरीय खिलाड़ी करेंगे शिरकत

नाहरगढ़ नगर में 25 जुलाई से रावसा राजपूताना कप 2025 का आयोजन , राष्ट्रीयस्तरीय खिलाड़ी करेंगे शिरकत

मंंदसौर:


 मध्य प्रदेश के मंदसौर के राजपूत समाज के युवाओं की ओर से राजस्थान के लाडले विधायक श्री रविंद्र सिंह भाटी समर्पित रावसा राजपूताना कप 2025 का रात्रिकालीन क्रिकेट टुनामेट का आयोजन होने जा रहा है आपको बता दें कि मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील गांव नाहरगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक के खेल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है , जिसको लेकर आयोजन समिति सहित पुरे राजपूत समाज के युवाओं के साथ नगर के सर्व समाज के लोग अपना सहयोग दे रहे हैं, रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जुलाई 2025 से लेकर 29 जुलाई 2025 तक रहेगा , जिसमें पूरे भारतवर्ष के खिलाड़ियों का समागम होगा , क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली टीमें मध्य प्रदेश , राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात से 16 टीम में प्रतियोगिता में भाग लेगी , जिसका फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को होगा , आयोजन समिति द्वारा बाहर से आने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेंगी , फाइनल विजेता टीम को 2 लाख राशि का प्रथम पुरस्कार और उपविजेता टीम को ₹1लाख की राशि प्रदान की जाएगी , प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को ₹1000 की राशि और फाइनल में मैन ऑफ द मैच 5100 की राशि और मैन ऑफ द सीरीज को 52 इंच एलसीडी प्रदान की जाएगी । यह रात्रिकालीन क्रिकेट टुनामेट उज्जैन संभाग के मंदसौर नीमच रतलाम मे सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है , जिसमे ISPL के लगभग 20 खिलाड़ी आयोजन में शिकरत करेंगे। जिसको लेकर जिले भर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है इस रात्रि कालीन क्रिकेट टुनामेट का संचालक विरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा किया जाएंगी।

Post a Comment