मंदसौर –
सावन के पहले सोमवार के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही हजारों भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं और शाम तक लगभग 25 हजार श्रद्धालु भगवान के दर्शन करेंगे।
भगवान शिव की यह अद्वितीय अष्टमुखी प्रतिमा गुलाब, गेंदा और कमल के फूलों से श्रृंगारित की गई है। मंदिर पुजारी राकेश भट्ट के अनुसार, भगवान का जलाभिषेक कर दूध, दही, घी से विशेष श्रृंगार किया गया है। हर मुख पर अलग-अलग रूप में सजावट की गई, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
अनूठी है भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा
सन 1939 में शिवना नदी से प्राप्त हुई यह प्रतिमा 1961 में मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की गई थी। यह प्रतिमा दुनिया में अकेली ऐसी प्रतिमा मानी जाती है जिसमें भगवान शिव के आठ मुख हैं और हर मुख अलग-अलग मुद्रा में दिखाई देता है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी भक्त मंदिर के बाहर से ही कतारबद्ध दर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।