नारायणगढ़ (मंदसौर)।
थाना क्षेत्र के पहेड़ा मगरा में मंगलवार शाम एक महिला का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 35 वर्षीय हसीना पठान के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह हसीना का बेटे को स्कूल भेजते समय अपने पति हयात पठान से विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के बाद हसीना ने बालाजी मंदिर के पास पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगा ली।
सूचना मिलने पर नारायणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
घरेलू कलह से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा: पुलिस
थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।