भोपाल, 13 जुलाई:
मध्यप्रदेश में मानसून पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रीवा, सतना, मैहर, छतरपुर और अन्य जिलों के कई गांवों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल ढही
रीवा जिले में महज 10 महीने पहले बने नए एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल तेज बारिश के चलते गिर गई, जिससे निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, धार्मिक नगरी चित्रकूट में बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
छतरपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, खजुराहो में 6.3 इंच वर्षा
शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश छतरपुर जिले में दर्ज की गई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच बारिश हुई, जबकि नौगांव में 3.4 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई। अन्य जिलों में भी अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई:
-
टीकमगढ़: 1.5 इंच
-
दतिया, नरसिंहपुर: 0.75 इंच
-
जबलपुर, दमोह, मंडला: 0.5 इंच
राजधानी समेत कई जिलों में रातभर बारिश
भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर, सतना समेत राज्य के कई हिस्सों में शनिवार रात भी बारिश जारी रही, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।
अगले 24 घंटे: भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 जिलों में अति भारी बारिश (200 मिमी तक) और 22 जिलों में भारी बारिश (64.5–115.5 मिमी) का अलर्ट जारी किया है।
अति भारी बारिश वाले जिले:
ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर
भारी बारिश वाले जिले:
भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना
जलभराव और नदी-नालों में उफान की चेतावनी
विभाग ने नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। लोकल प्रशासन ने बाढ़ संभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी हैं।
