पिपलिया मंडी में महिला से मेलजोल पर विवाद: युवक ने तलवार लहराकर परिवार को धमकाया, डरे लोग गांव छोड़कर राजस्थान पहुँचे - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

पिपलिया मंडी में महिला से मेलजोल पर विवाद: युवक ने तलवार लहराकर परिवार को धमकाया, डरे लोग गांव छोड़कर राजस्थान पहुँचे

पिपलिया मंडी में महिला से मेलजोल पर विवाद: युवक ने तलवार लहराकर परिवार को धमकाया, डरे लोग गांव छोड़कर राजस्थान पहुँचे

मंदसौर (म.प्र.) 

 पिपलिया मंडी कस्बे में एक युवक द्वारा तलवार के दम पर अपने पड़ोसियों को धमकाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह विवाद पड़ोसी महिला से युवक के करीबी संपर्क को लेकर हुआ था। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने डर के मारे कस्बा छोड़ दिया और राजस्थान स्थित अपने पैतृक गाँव में शरण ली है।

वायरल वीडियो में आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत हाथ में तलवार लेकर गाली-गलौज करता और जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र सिंह का पड़ोसी परिवार से पहले से आना-जाना था, लेकिन वह पड़ोसी की बहू से बार-बार बातचीत करता था, जिससे महिला के पति और अन्य परिजनों ने नाराज़गी जताई थी।

परिवार द्वारा विरोध करने पर नरेंद्र ने बदसलूकी शुरू कर दी। करीब एक सप्ताह पूर्व, वह तलवार लेकर पड़ोसियों के घर के सामने पहुंचा और खुलेआम धमकियाँ देने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

डर के साए में परिवार, पुलिस में शिकायत

पीड़ित परिवार ने बुधवार को पिपलिया मंडी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। उनका कहना है कि उन्हें जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा है, जिस वजह से वे अस्थायी रूप से राजस्थान में अपने गांव चले गए हैं।

चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर राउंडअप कर लिया है और जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment