सावन में बदला महाकाल मंदिर की भस्म आरती का समय, जानें नई व्यवस्था - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

सावन में बदला महाकाल मंदिर की भस्म आरती का समय, जानें नई व्यवस्था

सावन में बदला महाकाल मंदिर की भस्म आरती का समय, जानें नई व्यवस्था
उज्जैन | 4 जुलाई 2025

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के दौरान भस्म आरती के समय में बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

🔔 अब सावन के सोमवार को 2:30 बजे होगी भस्म आरती

11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में हर सोमवार को महाकाल मंदिर के पट तड़के 2:30 बजे खुलेंगे और उसी समय से भस्म आरती शुरू होगी। अन्य दिनों में भस्म आरती का समय पूर्ववत 3:00 बजे सुबह रहेगा।

📅 ये हैं सावन के सोमवार, जब पहले होगी आरती:

प्रथम सोमवार – 14 जुलाई
द्वितीय सोमवार – 21 जुलाई
तृतीय सोमवार – 28 जुलाई
चतुर्थ सोमवार – 4 अगस्त

🚩 दर्शन के लिए विशेष नियम:

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को केवल 1500 से 1700 श्रद्धालुओं को ही भस्म आरती के दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
बिना अनुमति वाले श्रद्धालुओं के लिए कार्तिकेय मंडपम को खाली रखा जाएगा और उन्हें केवल चलित दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी।

Post a Comment