रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम: पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा, एसपी ऑफिस पहुंचकर दिया धरना - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम: पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा, एसपी ऑफिस पहुंचकर दिया धरना

रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम: पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा, एसपी ऑफिस पहुंचकर दिया धरना

रतलाम |


रविवार को करणी सेना परिवार ने हरदा में हुए लाठीचार्ज के विरोध में रतलाम के सेजावता इंदौर फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। दोपहर करीब 3:30 बजे बड़ी संख्या में करणी सैनिक फोरलेन पर इकट्ठा हुए और दोनों ओर से सड़क पर बैठ गए, जिससे एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा।

स्थिति बिगड़ती देख थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी गायत्री सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और समझाइश दी, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद एएसपी राकेश खाखा ने स्वयं पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी, पर जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया।

लाठीचार्ज के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। खुद एएसपी ने हाथ में लाठी लेकर मोर्चा संभाला। चक्काजाम के चलते पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा और वाहन चालकों को पलसोड़ा व नामली के रास्ते भेजा गया।

बाद में करणी सेना परिवार के सदस्य रतलाम एसपी कार्यालय पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने एएसपी राकेश खाखा के खिलाफ नारेबाजी भी की।


करणी सेना का आरोप:

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हरदा में करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।

एएसपी का बयान:
एएसपी राकेश खाखा ने बताया, “रोड जाम करने वालों को काफी समझाया गया, लेकिन जब वे नहीं माने तो बल का प्रयोग किया गया। सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Post a Comment