ऐसी बहनें जिंदा रहने लायक नहीं’: झांसी हत्याकांड में भाई का बयान – लकवाग्रस्त पिता को छोड़ा, प्रेमी मरा तो सास को भी खत्म किया - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

ऐसी बहनें जिंदा रहने लायक नहीं’: झांसी हत्याकांड में भाई का बयान – लकवाग्रस्त पिता को छोड़ा, प्रेमी मरा तो सास को भी खत्म किया

ऐसी बहनें जिंदा रहने लायक नहीं’: झांसी हत्याकांड में भाई का बयान – लकवाग्रस्त पिता को छोड़ा, प्रेमी मरा तो सास को भी खत्म किया

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। कभी अपने परिवार की सबसे लाडली रही पूजा राजपूत ने सास की हत्या की साजिश रचकर पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने इस मामले में पूजा के साथ उसकी बड़ी बहन और बहन के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है।
पूजा का सगा भाई निरपत राजपूत अपनी बहन की करतूतों से इतना आहत है कि अब वह कह रहा है, "ऐसी बहनें किसी की न हों। इनका दुनिया में रहना बेकार है। इन्हें फांसी होनी चाहिए।"

सबसे छोटी और सबसे प्यारी थी पूजा

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महावीरन मोहल्ला निवासी निरपत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूजा उनके परिवार की सबसे छोटी और सबसे लाडली बहन थी। सभी भाई-बहन उसे बेहद प्यार करते थे। लेकिन पूजा ने उस प्यार को बदनामी में बदल दिया।
निरपत बताते हैं, “सबसे पहले पूजा ने अपने पति पर गोली चलवाने की साजिश रची। इसके बाद जब पिता लकवे का शिकार हो गए और बिस्तर पर पड़ गए, तब वह उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी कल्याण के साथ चली गई। इस घटना के बाद से ही हमने उससे सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे।”

प्रेमी की मौत के बाद जेठ से रिश्ते

कल्याण के साथ रहने लगी पूजा की जिंदगी में उस समय भूचाल आ गया, जब कल्याण की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसके बाद पूजा ने अपने ही जेठ से नजदीकियां बढ़ा लीं। परिवार पहले ही उससे किनारा कर चुका था और अब उसका यह व्यवहार उसे समाज में और भी बदनाम करता गया।
हालांकि, कल्याण के माता-पिता – सुशीला देवी और अजय प्रताप सिंह ने उस समय उसे सहारा दिया, लेकिन पूजा ने वही सहारा छीन लिया।

सास की हत्या की साजिश

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूजा ने अपनी सास सुशीला देवी की हत्या की पूरी योजना बना रखी थी। इस साजिश में उसकी बड़ी बहन और बहन का प्रेमी भी शामिल थे। पूछताछ में पूजा ने कबूल किया कि घरेलू विवाद और संपत्ति को लेकर उसका सास से मनमुटाव था। इसी कारण उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी की मदद से सुशीला देवी को मौत के घाट उतरवा दिया।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग इस हत्याकांड को लेकर बेहद नाराज़ हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

सगे भाई की फरियाद: “मौत की सजा दो”

पूजा के भाई निरपत ने साफ शब्दों में कहा, “ऐसी बहनें इस दुनिया में रहने के लायक नहीं हैं। उसने एक-एक कर सभी रिश्तों को खत्म कर दिया। आज उसने उस मां जैसी सास को भी मार डाला जिसने उसे अपने बेटे की मौत के बाद बेटी की तरह पाला। ये इंसान नहीं, दरिंदा है।”

पुलिस कर रही है गहन पूछताछ

एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। हत्या की वजह घरेलू विवाद और संपत्ति से जुड़ा प्रतीत होता है। सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Post a Comment