सांचौर/बाड़मेर।
सोशल मीडिया पर सक्रिय बाड़मेर की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भंवरी देवी उर्फ भाविका (27) को पुलिस ने 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। वह यह ड्रग्स गुजरात ले जा रही थी। पुलिस ने उसे सांचौर के चितलवाना थाना क्षेत्र में रोडवेज बस से पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भंवरी एक ट्रिप के लिए 10 हजार रुपए चार्ज करती थी। ड्रग्स की यह खेप उसे बाड़मेर की ड्रग्स सप्लायर चनणी देवी ने दी थी। गिरफ्तारी के समय भंवरी जैसलमेर से ऊंझा (गुजरात) जा रही रोडवेज बस में सफर कर रही थी।
फॉलोअर्स 86 हजार, लेकिन मदद को कोई नहीं आया
भंवरी देवी इंस्टाग्राम पर 86 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक लोकप्रिय चेहरा है। पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर थाने लाई, तो उसने कई रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को फोन किए, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया।
पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी
चितलवाना थाना प्रभारी बलदेवराम ने बताया कि भंवरी देवी, बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के वांकलपुरा गांव की रहने वाली है। उसे रविवार दोपहर 12 बजे बाड़मेर बस स्टैंड से गुजरात जाने वाली रोडवेज बस में बैठते हुए देखा गया था।
उसी दौरान ड्रग्स की इस डिलीवरी को लेकर बाड़मेर पुलिस को इनपुट मिला, जिसके बाद रामजी की गोल चौकी को सतर्क किया गया। लेकिन तब तक बस निकल चुकी थी। इसके बाद अलर्ट चितलवाना थाने को मिला, जिसने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी कर बस को रोका और भंवरी को गिरफ्तार किया।
MD ड्रग्स क्या होता है?
MD ड्रग्स (Mephedrone) एक सिंथेटिक ड्रग होती है, जिसे "पार्टी ड्रग" या "व्हाइट क्रिस्टल" के रूप में जाना जाता है। यह नशे के लिए प्रयोग की जाती है और इसके सेवन से मानसिक और शारीरिक नुकसान हो सकता है। भारत में इसकी खरीद, बिक्री और ट्रांसपोर्ट पूरी तरह गैरकानूनी है।