इंदौर। शहर के चिकित्सक नगर स्थित एक होटल में बुधवार रात उस समय हंगामा हो गया जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को एक युवती के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। युवक ने होटल में ‘राहुल जायसवाल’ नाम से कमरा बुक किया था, लेकिन आधार कार्ड की जांच में उसकी पहचान फहीम के रूप में हुई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवक ‘लव जिहाद’ गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं मानसिंह राजावत और जितेंद्र चौहान के अनुसार, उन्हें होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। वहां पहुंचकर उन्होंने युवक का मोबाइल और पर्स चेक किया, जिसमें आधार कार्ड और कथित आपत्तिजनक सामग्री मिली। आरोप है कि युवक के फोन में एमडी ड्रग्स से जुड़े मैसेज, हथियारों के चित्र और कई युवतियों की चैटिंग व तस्वीरें मौजूद थीं।
पकड़े जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, युवक के साथ मौजूद युवती भोपाल की रहने वाली है और युवक के साथ पार्टी करने के लिए आई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को इंदौर बुलाकर उससे भी पूछताछ की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं युवक के मोबाइल और अन्य सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
