दलौदा: साईं पब्लिक स्कूल की लापरवाही से पलटी स्कूल बस, दो बच्चे गंभीर घायल – परिजनों का फूटा गुस्सा - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

दलौदा: साईं पब्लिक स्कूल की लापरवाही से पलटी स्कूल बस, दो बच्चे गंभीर घायल – परिजनों का फूटा गुस्सा

मंदसौर (दलौदा), 19 जुलाई:

मंदसौर जिले के दलौदा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब श्री साईं पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस तेज रफ्तार और ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे लदुसा-डिगांव रोड पर गांव लदुसा के पास हुई। हादसे में करीब 30 से 35 बच्चे सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। एक छात्र के सिर में टांके आए हैं जबकि दूसरे का हाथ फैक्चर हो गया है।

पहले से दी गई थी चेतावनी, नहीं हुआ कोई एक्शन
हादसे से करीब 10 दिन पहले ही बच्चों और उनके परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल को इस बस के ब्रेक फेल होने की जानकारी दी थी, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल को सिर्फ फीस और पैसों की चिंता है, बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता में नहीं है।

तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात करता मिला ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। यही नहीं, बस की सीट क्षमता से अधिक बच्चे उसमें ठूंसे गए थे। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे गांव लदुसा, पिंडा, बार्डियाखेड़ी, लुहारी, बाग्या, बाबरेचा सहित कई गांवों के बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला।

प्रबंधन की पिटाई, गाड़ी के शीशे फोड़े
हादसे की खबर सुनकर पहुंचे स्कूल प्रबंधन के मोहसिन अख्तर को आक्रोशित परिजनों ने घेर लिया और मारपीट कर दी। उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी ड्राइवर की तेज रफ्तार और अशोभनीय व्यवहार की शिकायत की थी, लेकिन स्कूल ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली
थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब 9 बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बस को सीधा कर थाने में खड़ा किया गया। अभी तक किसी भी परिजन ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।

विद्यार्थी परिषद का हस्तक्षेप
घटना के बाद ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल की अन्य बसों की हालत की जांच की और पाया कि:
  • कई बसों में GPS, कैमरे, ड्राइवर की वर्दी, फर्स्ट एड बॉक्स नहीं है
  • कुछ फर्स्ट एड बॉक्स में एक्सपायरी दवाइयां थीं या खाली पाए गए
  • बाथरूम के दरवाजे टूटे हुए थे
  • ABVP तहसील अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Post a Comment