नीमच: न्याय के लिए महिला लोटते हुए पहुंची जनसुनवाई, दूसरी महिला ज़हर की शीशी लेकर आई - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

नीमच: न्याय के लिए महिला लोटते हुए पहुंची जनसुनवाई, दूसरी महिला ज़हर की शीशी लेकर आई

नीमच: न्याय के लिए महिला लोटते हुए पहुंची जनसुनवाई, दूसरी महिला ज़हर की शीशी लेकर आई

नीमच।

जिले में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को दो महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। पहली घटना जावद तहसील के मड़ावड़ा गांव की है, जहां की एक विधवा महिला लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। दूसरी ओर, ग्राम चेनपुरा खदान की एक महिला कीटनाशक की शीशी लेकर प्रशासन के पास पहुंची।

🔹 सरपंच पर आरोप, महिला लोटते हुए पहुंची जनसुनवाई

मड़ावड़ा निवासी विधवा महिला ने आरोप लगाया कि सरपंच लालाराम रावत ने उसकी पट्टे की जमीन पर जबरन शासकीय डोम (ढांचा) बनवा दिया है। अपनी पीड़ा जताने के लिए वह मुख्य गेट से लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय के भीतर पहुंची। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे एडीएम लक्ष्मी गामड़ के पास भेजा। एडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित करने के आदेश दिए हैं।

🔹 रास्ता बंद होने से परेशान महिला ज़हर की शीशी लेकर पहुंची

दूसरी महिला, अन्नुकंवर, ग्राम चेनपुरा खदान से आई थी। वह अपने साथ कीटनाशक की शीशी लेकर पहुंची और अधिकारियों को बताया कि गांव के कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण कर उसके घर का रास्ता बंद कर दिया है। उसने बताया कि वह 2022 से लगातार शिकायत कर रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

🔸 प्रशासन ने दी निष्पक्ष कार्रवाई की आश्वासन

मौके पर मौजूद एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अन्नुकंवर को समझाकर तहसील कार्यालय ले गए। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया है, मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment