तेज बहाव में भी नहीं सुधरे लोग: झरने के पास फोटो और रील बनाने की होड़ - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

तेज बहाव में भी नहीं सुधरे लोग: झरने के पास फोटो और रील बनाने की होड़

तेज बहाव में भी नहीं सुधरे लोग: झरने के पास फोटो और रील बनाने की होड़

 भानपुरा में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: तीन गांवों का संपर्क टूटा, स्कूल बंद

मंदसौर/भानपुरा।


जिले के भानपुरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश से आमजन का जीवन प्रभावित हो गया है। क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं कई घरों में पानी घुस जाने से अनाज और घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।

हालांकि जिला मुख्यालय मंदसौर में पिछले सप्ताह से तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन भानपुरा में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।


झरने के तेज बहाव के बावजूद खतरे की अनदेखी

भानपुरा के प्रसिद्ध बड़े महादेव मंदिर स्थित झरने का बहाव खतरनाक रूप से तेज हो गया है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर झरने के पास फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने इस क्षेत्र में सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा रखी है, लेकिन लोग चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

गांवों का संपर्क टूटा, स्कूलों में छुट्टी

भानपुरा तहसील के ग्राम ओसरना में जल भराव के हालात

भारी बारिश के कारण भानपुरा तहसील के गोविंदा, भीमपुरा सहित तीन गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। गांवों की सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गरोठ एसडीएम राहुल चौहान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों को खाली कराया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

एहतियातन गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भानपुरा क्षेत्र में 8 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है और रुक-रुक कर झमाझम बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है।

भानपुरा के ओसरना मे प्रशासन का रेस्क्यू जारी,गरोठ एसडीएम राहुल चौहान मौके पर पहुंचे

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और आपदा राहत टीम से संपर्क करें।

Post a Comment