सोशल मीडिया पर मांगी माफी, कहा- बयान भावुक होकर दिया था
इंदौर/गुवाहाटी, 3 जुलाई।
इंदौर/गुवाहाटी, 3 जुलाई।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया मोड़ तब आया जब असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ FIR दर्ज की। सृष्टि पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो में राजा की हत्या को नरबलि से जोड़ते हुए असम के धार्मिक स्थल कामाख्या मंदिर का ज़िक्र किया था। अब उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और अफवाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।
FIR में ये धाराएं लगाई गईं:
BNS की धारा 196 (2): अफवाह फैलाकर सार्वजनिक शांति भंग करना
धारा 299, 302: हत्या और हत्या की साजिश से संबंधित प्रावधान
कामाख्या मंदिर के पुजारी का बयान
कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने कहा कि जब भी मंदिर क्षेत्र के आसपास कोई अपराध होता है, तो नरबलि का मुद्दा उठाया जाता है। यह न सिर्फ स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, बल्कि क्षेत्र में तनाव भी पैदा करता है। उन्होंने सृष्टि के बयान को गंभीर और भ्रामक बताया।
क्या कहा सृष्टि ने माफी में?
बयान विवाद में आने के बाद सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा,
"मैं भावुक थी और उस समय मानसिक रूप से टूट चुकी थी। मेरा उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।"
उसके भाई विपिन रघुवंशी ने भी कहा कि सृष्टि यदि आवश्यक हुआ तो असम जाकर स्पष्टीकरण देने को भी तैयार है।
राजा की हत्या का पूरा मामला:
11 मई: राजा और सोनम की शादी इंदौर में हुई
21 मई: दोनों हनीमून के लिए असम-मेघालय गए
23 मई: राजा नोंगरियाट (मेघालय) से लापता
2 जून: राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास मिला
9 जून: सोनम यूपी के गाजीपुर में पकड़ी गई
सृष्टि सोशल मीडिया पर रही एक्टिव, ट्रोलिंग का भी सामना
सृष्टि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और ब्रांड प्रमोशन भी करती हैं। राजा की गुमशुदगी से लेकर शव मिलने तक वह लगातार वीडियो बनाकर जनता से मदद की अपील करती रहीं। इसी दौरान उन्होंने नरबलि को लेकर बयान दिया, जिसने बाद में विवाद खड़ा कर दिया।
हालांकि जहां कुछ लोगों ने इसे वायरल होने की कोशिश बताया, वहीं कई इन्फ्लुएंसर्स ने सृष्टि का समर्थन भी किया।
