वडोदरा में महिसागर नदी पर 45 साल पुराना पुल ढहा, 2 की मौत – सौराष्ट्र-मध्य गुजरात का संपर्क टूटा - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

वडोदरा में महिसागर नदी पर 45 साल पुराना पुल ढहा, 2 की मौत – सौराष्ट्र-मध्य गुजरात का संपर्क टूटा

वडोदरा में महिसागर नदी पर 45 साल पुराना पुल ढहा, 2 की मौत – सौराष्ट्र-मध्य गुजरात का संपर्क टूटा

वडोदरा |


मंगलवार सुबह गुजरात के वडोदरा जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल अचानक ढह गया। हादसे के वक्त पुल पर से गुजर रहे चार वाहन – दो ट्रक, एक बोलेरो और एक अन्य गाड़ी – सीधे नदी में जा गिरे। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने समय रहते रेस्क्यू कर बचा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल पर आवाजाही के दौरान अचानक एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे चलते वाहन सीधे नीचे गिर गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

दक्षिण गुजरात की लाइफलाइन टूटी
यह पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला अहम मार्ग था, जिससे भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे जिलों का सौराष्ट्र से संपर्क बना रहता था। पुल टूटने से अब इस पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। लोगों को अब वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की खपत बढ़ेगी।

जांच के आदेश, ट्रैफिक डायवर्ट
प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और फिलहाल ट्रैफिक को अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुल के निर्माण और देखरेख में हुई लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

पुराना और जर्जर था पुल
बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 45 साल पुराना था और लंबे समय से इसकी हालत खराब थी। कई बार इसके मरम्मत की मांग की जा चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी अहम सड़क पर बना पुल समय रहते क्यों नहीं बदला गया।

हादसे ने एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है और लोगों में भारी आक्रोश है।

Post a Comment