दो आरोपी गिरफ्तार, ATS जांच में जुटी; पीड़िता की मां ने कहा- बेटी ने फोन कर रोते हुए कहा- "मुझे बचा लो"
प्रयागराज/केरल।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की एक नाबालिग दलित लड़की को केरल ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा किया और उसे पहले दिल्ली और फिर केरल ले जाया गया। वहां उसे जिहाद के नाम पर ट्रेनिंग दी जा रही थी।
पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर केरल के एक रेलवे स्टेशन पहुंची और रेलवे पुलिस को आपबीती सुनाई। इसके बाद केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को सूचना दी। पीड़िता को वापस प्रयागराज लाया गया है।
मां ने पुलिस से लगाई गुहार: “मुझे बेटी चाहिए”
पीड़िता की मां ने बताया कि 8 मई को उसकी बेटी गांव में एक शादी की दावत में गई थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। 28 जून को उसने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एक दिन अचानक बेटी का फोन आया और उसने रोते हुए कहा, "मुझे केरल में बंद करके रखा है, धर्म परिवर्तन करा दिया है, मुझे बचा लो।"
आरोपी लड़की ने किया ब्रेनवॉश, कैफ ने स्टेशन छोड़ा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव की ही 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने उसका ब्रेनवॉश किया। वह उसे पैसे और बेहतर जिंदगी का लालच देकर केरल ले गई। पहले मोहम्मद कैफ नामक युवक ने दोनों को प्रयागराज स्टेशन छोड़ा, जहां उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी भी की। बाद में आरोपी लड़की उसे दिल्ली और फिर केरल लेकर पहुंची।
जिहादी ट्रेनिंग और जबरन धर्म परिवर्तन
पीड़िता के अनुसार, केरल में कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाया गया, जिन्होंने पहले पैसे का लालच दिया, फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराया और जिहाद के नाम पर ट्रेनिंग दी। वहां पहले से दो और लड़कियां और एक मौलाना भी मौजूद थे।
एक दिन मौका पाकर वह भाग निकली और रेलवे पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा गया और फिर प्रयागराज पुलिस उसे वापस ले आई।
दो आरोपी गिरफ्तार, ATS कर रही पूछताछ
पुलिस ने मोहम्मद कैफ और उसकी नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर IPC और POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की प्रयागराज यूनिट भी जांच में जुट गई है।
डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह का मामला है जो दलित नाबालिग लड़कियों को टारगेट कर धर्म परिवर्तन और आतंकी गतिविधियों में धकेल रहा है। पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है जो गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही हैं।