घूंघट न करने पर पति ने बेटे को सड़क पर पटका, मासूम की हालत गंभीर; आरोपी गिरफ्तार - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

घूंघट न करने पर पति ने बेटे को सड़क पर पटका, मासूम की हालत गंभीर; आरोपी गिरफ्तार

घूंघट न करने पर पति ने बेटे को सड़क पर पटका, मासूम की हालत गंभीर; आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन (बड़नगर)। 


पत्नी के घूंघट न करने से नाराज एक युवक ने इंसानियत की हदें पार करते हुए अपने 3 साल के मासूम बेटे को सड़क पर बेरहमी से पटक दिया। इस घटना में बच्चे के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। उसे पहले बड़नगर अस्पताल और बाद में उज्जैन जिला अस्पताल होते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पिता को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना रविवार को बड़नगर थाना क्षेत्र में चामला नदी के पुल के पास हुई। बच्चे की मां मुस्कान ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति आजाद शाह के साथ बड़नगर बाजार से खरीदारी कर गांव उमरिया लौट रही थी। बारिश के कारण आजाद ने बाइक रोकी और मुस्कान से गांव के लोगों के सामने घूंघट करने को कहा। मुस्कान के मना करने पर उसने धमकी दी कि वह बच्चे को फेंक देगा। थोड़ी ही देर बाद आजाद ने गुस्से में बेटे तनवीर को गोद से उठाकर सड़क पर पटक दिया।

ढाबा संचालक ने दिखाई हिम्मत, आरोपी को पकड़ा

मौके पर मौजूद ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी आजाद शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उस पर IPC की धारा 109, 296 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी है और पूर्व में भी उसके व्यवहार में हिंसक प्रवृत्ति रही है या नहीं।

Post a Comment