पत्नी बनी कातिल: राजा रघुवंशी की हत्या के 13 राज जो अब सामने आए - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

पत्नी बनी कातिल: राजा रघुवंशी की हत्या के 13 राज जो अब सामने आए

पत्नी बनी कातिल: राजा रघुवंशी की हत्या के 13 राज जो अब सामने आए

11 दिन पहले ही शादी हुई थी। परिवार में खुशियों का माहौल था। हनीमून पर नवविवाहित जोड़ा शिलॉन्ग गया
और फिर लौटकर सिर्फ एक की खबर आई—वो भी लाश की शक्ल में। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। शुरू में ये मामला एक हादसे या लूट की वारदात जैसा लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, तस्वीर हैरान कर देने वाली निकली।

अब इस हत्याकांड के पीछे की परतें एक-एक करके खुल रही हैं। शक की सुई उसी पर आकर रुकी जिसने सात फेरों के दौरान 'सात जन्मों का साथ' निभाने का वादा किया था — पत्नी सोनम रघुवंशी। शक, सबूत, कॉल डिटेल्स और मनोवैज्ञानिक विश्लेषणों ने ये साबित कर दिया कि ये केवल एक मर्डर नहीं, बल्कि प्लानिंग के साथ किया गया 'हनीमून मर्डर' है।

इस रिपोर्ट में पढ़िए इस केस से जुड़े 13 अहम सवालों के जवाब, जो हत्या की पूरी साजिश से परदा उठाते हैं।

सवाल 1: कौन थे राजा रघुवंशी और सोनम? उनकी शादी कब हुई थी?
जवाब:
राजा रघुवंशी 29 वर्षीय इंदौर निवासी थे और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे। सोनम (24 वर्ष) अपने पिता की माइका कंपनी में HR पद पर कार्यरत थीं। दोनों के परिवारों ने मिलकर रिश्ता तय किया था। 11 मई 2025 को दोनों की शादी धूमधाम से हुई थी।

सवाल 2: हनीमून पर कब और कहां गए थे दोनों?
जवाब: 
शादी के 11 दिन बाद, 22 मई को राजा और सोनम हनीमून पर मेघालय के शिलॉन्ग शहर पहुंचे थे। यहीं पर 23 मई को साजिशन राजा की हत्या कर दी गई।

सवाल 3: सोनम के पूर्व प्रेमी राज कुशवाह की क्या भूमिका रही?
जवाब: 
राज कुशवाह सोनम के पुराने प्रेमी बताए जा रहे हैं। वह सोनम के पिता की कंपनी में कार्यरत था। शादी से पहले भी सोनम और राज के बीच नजदीकियां थीं। सोनम ने उससे कहा था कि वह राजा से शादी कर रही है, लेकिन उसे रास्ते से हटाकर आगे चलकर राज से शादी करेगी।

सवाल 4: हत्या की योजना कैसे बनी और कौन-कौन शामिल था?
जवाब: 
राज कुशवाह ने अपने तीन दोस्तों — आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी — को इस हत्या में शामिल किया। सोनम ने इन्हें 50,000 की रकम दी। दो नए सिम कार्ड खरीदे गए, एक राज को दिया गया और दूसरा सोनम ने अपने पास रखा। सभी बातें इन नए सिम्स से होती थीं।

सवाल 5: हत्या की घटना कब और कैसे अंजाम दी गई?
जवाब:
23 मई को सोनम राजा को फोटोशूट के बहाने पहाड़ी इलाके ले गई। वहां पहले से मौजूद तीनों आरोपियों ने राजा से बात कर विश्वास जीता और साथ चल पड़े। सुनसान जगह पहुंचते ही विशाल ने पहले वार किया और तीनों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी। शव को रेलिंग के नीचे खाई में फेंक दिया गया।

सवाल 6: पुलिस को सोनम पर शक कैसे हुआ?
जवाब: 
1. झूठा उपवास: सोनम ने सास को उपवास का बहाना बनाया, जबकि होटल संचालक के मुताबिक वो दोपहर में खाना खा रही थी।
2. सोशल मीडिया पर कोई कपल फोटो नहीं
3. हत्या के दिन किया गया misleading पोस्ट: "सात जन्मों का साथ है"
4. सोनम की जैकेट जंगल में खून से सनी मिली
5. हथियार लोकल नहीं था, बाहर से लाया गया था
6. टूर गाइड ने बताया कि कपल के साथ 3 और लोग थे

सवाल 7: हत्या के बाद आरोपियों की गतिविधियां कैसी रहीं?
जवाब:
राज ने खुद ट्रेन नहीं पकड़ी और इंदौर में ही रहा ताकि शक न हो। तीनों साथी गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचे। हत्या के बाद सभी सामान्य तरीके से वापस लौटे। सोनम 25 मई को सिलीगुड़ी होकर इंदौर पहुंची और राज के किराए के कमरे में रुकी।

सवाल 8: सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची?
जवाब: 
एक ड्राइवर ने सोनम को वाराणसी छोड़ा, वहां से दो युवक उसे बस स्टैंड तक छोड़ने आए। फिर वह बस से गाजीपुर पहुंची और भाई को कॉल किया। पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में लिया।

सवाल 9: राज कुशवाह का गाजीपुर से क्या कनेक्शन है?
जवाब:राज का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है। करीब 10 साल पहले वे इंदौर आ गए थे, लेकिन गाजीपुर में अब भी उनके कुछ रिश्तेदार और संपर्क हैं।

सवाल 10: सोनम ने खुद को निर्दोष क्यों बताया?
जवाब: 
सोनम का कहना है कि वह निर्दोष है, उसका अपहरण हुआ था और वह खुद पीड़िता है। गाजीपुर में उसने एक ढाबा संचालक को बताया कि राजा की हत्या लुटेरों ने कर दी और वह किसी तरह भागकर बची है। हालांकि, पुलिस इसे झूठा मान रही है।

सवाल 11: आरोपियों को कैसे और कहां से गिरफ्तार किया गया?
जवाब:
सोनम को गाजीपुर से, और अन्य तीन आरोपियों को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। गाजीपुर की कोर्ट ने मेघालय पुलिस को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी ताकि उन्हें वहां ले जाकर पूछताछ की जा सके।

सवाल 12: अब केस की कानूनी स्थिति क्या है?
जवाब: 
मेघालय पुलिस आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश करेगी। सोनम के खिलाफ हत्या की साजिश, सबूत मिटाने और फर्जी कहानी बनाने जैसी धाराएं लग सकती हैं। सोनम के परिवार ने CBI जांच की मांग की है।

सवाल 13: राजा रघुवंशी के परिवार का क्या कहना है?
जवाब: 
राजा के भाई विपिन का कहना है कि सोनम ने आत्मसमर्पण नहीं किया, बल्कि ड्रामा किया है। वह खुद बस में बैठकर गाजीपुर आई और वहां सरेंडर का नाटक किया। उन्होंने केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Post a Comment