उदयपुर, 12 जून 2025
राजस्थान के उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। काडा गांव में रहने वाले प्रकाश गमेती (27) ने अपनी पत्नी रेखा देवी (25) की जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर दिया।
जंगल में मिली महिला की लाश
पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम प्रकाश अपनी पत्नी को किसी बहाने से गांव के पास जंगल में ले गया, जहां उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। गुरुवार सुबह महिला का शव जंगल में पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को गोगुंदा के पाटिया इलाके में सूचित किया।
गुस्से में पीहर पक्ष, रास्ते में रोकी गई भीड़
जैसे ही मृतका के परिजनों को वारदात की सूचना मिली, वे जीपों में सवार होकर बड़ी संख्या में काडा गांव की ओर रवाना हो गए। उनके हाथों में हथियार भी थे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने हालात को संभालते हुए उन्हें ओगणा क्षेत्र में ही रोक लिया।
इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ससुराल पक्ष के लोगों को थाने बुलाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और तनावपूर्ण स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी हिरासत में
डिप्टी नेत्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि,
“जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली, महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया गया। वर्तमान में पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।”
वहीं आरोपी प्रकाश गमेती पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है कि आखिर उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।