MP में कोरोना के बढ़ते केस, सरकारी जांच ठप: मरीज मजबूरन निजी लैब में करा रहे जांच, अब तक 50 संक्रमित - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

MP में कोरोना के बढ़ते केस, सरकारी जांच ठप: मरीज मजबूरन निजी लैब में करा रहे जांच, अब तक 50 संक्रमित

MP में कोरोना के बढ़ते केस, सरकारी जांच ठप: मरीज मजबूरन निजी लैब में करा रहे जांच, अब तक 50 संक्रमित
भोपाल।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। अब तक कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 केस केवल बुधवार और गुरुवार को दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या 36 तक पहुंच चुकी है, जिनमें दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। चिंता की बात यह है कि सरकारी अस्पतालों में RT-PCR जांच बंद है, क्योंकि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अभी तक किट की खरीद के लिए रेट कॉन्ट्रैक्ट तय नहीं किया है।

पुराना अनुबंध खत्म, नई किट खरीदी अटकी

कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में RT-PCR किट के रेट तीन वर्षों के लिए तय किए गए थे, जो 2023 में समाप्त हो गए। साल 2024 में संक्रमण के मामले न के बराबर थे, इसलिए किट की खरीदी की आवश्यकता नहीं पड़ी। लेकिन अब जब संक्रमण दोबारा पैर पसार रहा है, तब सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा न होने से मरीजों को निजी लैब की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां 1200 से 1500 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

भोपाल में 3, इंदौर में 5 नए मामले

राज्य में अब तक कुल 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अकेले बुधवार और गुरुवार को 17 नए केस मिले हैं, जिनमें भोपाल से 3, इंदौर से 5 और ग्वालियर से 2 मरीज शामिल हैं। गुरुवार को 9 नए मामलों की पुष्टि हुई।

उपमुख्यमंत्री ने कहा- जल्द शुरू होगी जांच

हमीदिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है, और ऑक्सीजन से लेकर इलाज तक की पूरी तैयारी है।

5 जून तक का कोरोना अपडेट (दोपहर 3 बजे तक):

सरकारी सैंपलिंग: फिलहाल बंद
कुल पॉजिटिव केस: 50
एक्टिव केस: 36
रिकवर मरीज: 13
मौतें: 1
बुधवार-गुरुवार के नए केस: 17
अलर्ट और दिशा-निर्देश: सभी CMHO को जिनोम सीक्वेंसिंग और तैयारी बढ़ाने के निर्देश

डॉक्टरों की चेतावनी: गले के संक्रमण के केस बढ़े

हमीदिया अस्पताल के ENT विशेषज्ञ डॉ. यशवीर जेके के अनुसार, मौसम में बदलाव के कारण गले के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह संक्रमण गले में खराश और दर्द से शुरू होता है और समय पर इलाज न मिलने पर स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी गले की समस्या को हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Post a Comment