पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने टोल मैनेजर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल; बहू से बदसलूकी का था आरोप - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने टोल मैनेजर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल; बहू से बदसलूकी का था आरोप

पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने टोल मैनेजर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल; बहू से बदसलूकी का था आरोप

 मंदसौर, मध्य प्रदेश | 29 जून 2025

पूर्व बीजेपी विधायक राधेश्याम पाटीदार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार को उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खेरखेड़ा टोल प्लाजा के मैनेजर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह घटना 25 जून की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में पाटीदार टोल मैनेजर को कई थप्पड़ मारते हुए और उसे धक्का देते हुए दिख रहे हैं।

बहू की शिकायत के बाद बढ़ा विवाद

इससे पहले 22 जून को राधेश्याम पाटीदार की बहू और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि टोल कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को बेवजह 5 से 8 मिनट तक रोके रखा और ड्राइवर व निजी सहायक से बदसलूकी की।

ट्रैक्टर और टोल पर बहस का वीडियो भी आया सामने

इसी दिन का एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक ट्रैक्टर पर बैठे लोगों और टोल मैनेजर के बीच बहस होती दिखाई दे रही है। बताया गया कि यह ट्रैक्टर पूर्व विधायक का था और उसमें बैठे लोगों ने खेती के सामान का हवाला देकर टोल देने से मना कर दिया था। मामला गरमाने के बाद ट्रैक्टर को वहां से रवाना कर दिया गया।

दुर्गा पाटीदार का आरोप: "मुझसे अश्लील इशारे किए गए"

दुर्गा पाटीदार ने आरोप लगाया कि जब वे टोल से गुजर रही थीं, तब टोल कर्मियों ने गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहा और अश्लील इशारे किए। उन्होंने कहा कि टोल पर उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया।

टोल मैनेजर की सफाई

टोल प्लाजा मैनेजर केतन उपाध्याय ने मीडिया से कहा, "फिलहाल हम कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं, जो हुआ वह सब वीडियो में है।"

पूर्व विधायक ने दी सफाई: "ये मारपीट नहीं, समझाइश थी"

राधेश्याम पाटीदार ने बयान दिया, "यह मारपीट नहीं, समझाइश थी। मेरी बहू के साथ जो व्यवहार हुआ वह गलत था। ऐसा कोई भी करता। ये लोग स्वभाव से ही बदतमीज हैं।"

Post a Comment