मंदसौर | 29 जून 2025
मंदसौर जिले की नाहरगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार रात को 13 महीने से लापता एक नाबालिग लड़की को जयपुर से बरामद किया है। यह लड़की मई 2024 से गायब थी।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 21 मई 2024 की है। उस दिन सुबह करीब 10 बजे खाना खाने के बाद 17 साल 9 महीने की नाबालिग अपने घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों की शिकायत पर नाहरगढ़ थाने में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह जताते हुए धारा 363 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी साक्ष्य से मिली सफलता
नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस टीम ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लड़की की तलाश शुरू की। जांच में मिले सुरागों के जरिए पुलिस जयपुर पहुंची और वहां से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया।
फिलहाल, नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लड़की से पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।