मंदसौर, 11 जून 2025:
धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली मंदसौर नगरी में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बुधवार को तहसीलदार और जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब जब्त कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया।
मंदसौर के कालाखेत मोहल्ले में की गई छापेमारी
जिला आबकारी अधिकारी श्री दांगी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई मोहल्ला कालाखेत, मंदसौर स्थित एक मकान पर की गई, जहां अवैध रूप से कलाली (शराब दुकान) चलाई जा रही थी। इस मकान में एक फ्रिज और पेटियों में बीयर, अंग्रेजी और देशी शराब, तथा मसाला मदिरा का बड़ा जखीरा पाया गया।
12 पेटियों में रखी थी शराब, कुल 126.5 बल्क लीटर मदिरा जब्त
छापे के दौरान विभाग को कुल 126.5 बल्क लीटर मदिरा मिली, जिसमें बीयर, अंग्रेजी शराब और देशी मदिरा शामिल थी। जप्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹60,170 बताई गई है। सभी मदिरा की बोतलें विधिवत रूप से पंचनामा बनाकर जब्त की गई हैं।
राजेन्द्र कुमार लखारा के कब्जे से बरामद हुई अवैध शराब
इस कार्रवाई में आरोपी राजेन्द्र कुमार पिता चुन्नीलाल लखारा, निवासी मंदसौर को आरोपी बनाया गया है, जो उक्त स्थान पर गैरकानूनी रूप से शराब का व्यापार कर रहा था। उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में अधिकारीगण रहे शामिल
इस कार्रवाई को तहसीलदार श्रीमती सोनिका सिंह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वास्कले और उनकी टीम ने अंजाम दिया। आबकारी विभाग ने यह कदम धार्मिक और संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध मदिरा विक्रय को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया है।
आबकारी विभाग की सतत निगरानी जारी
जिला आबकारी अधिकारी श्री दांगी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर विभाग की सतत निगरानी जारी रहेगी। पवित्र क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री या भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी समय में भी इसी तरह की सघन कार्यवाहियाँ चलती रहेंगी।
