मंदसौर |
बारिश के बाद लापरवाही का खामियाजा एक युवक को उठाना पड़ा। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को रेलवे स्टेशन रोड स्थित तिरुपति रेस्टोरेंट के पास एक युवक अपनी एक्टिवा से गुजर रहा था, तभी वह खुले सीवरेज चेंबर में जा गिरा। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने तत्काल दौड़कर युवक को बाहर निकाला। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बारिश में भरे पानी के बीच खुले चेंबर बने खतरा
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मंदसौर की कई सड़कों पर 1.5 से 2 फीट तक पानी जमा है। नयापुरा रोड, रेलवे स्टेशन एरिया, संजीत नाका, शुक्ला चौक समेत कई इलाकों की हालत खराब है। वहीं, नगर पालिका द्वारा लगाए गए लोहे के चेंबर के ढक्कन कई जगहों पर या तो गायब हैं या खुले पड़े हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में खुले चेंबर जानलेवा साबित हो सकते हैं, इसलिए उन्हें तुरंत कवर किया जाना चाहिए। नागरिकों ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
अभी तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई
हालांकि युवक को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हादसा बड़ी अनहोनी का संकेत है। नगरपालिका की लापरवाही पर अब सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक नींद से जागता है और इस समस्या का समाधान करता है।
