केदारनाथ: श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

केदारनाथ: श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत

केदारनाथ: श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर रविवार सुबह करीब 5:20 बजे गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है।

खराब मौसम बनी हादसे की वजह

आर्यन एविएशन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड की ओर लौट रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर भीषण आग लग गई, जिससे डेड बॉडी की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है।

मृतकों की सूची

पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की पहचान कर ली गई है:
पायलट राजवीर सिंह चौहान – जयपुर, राजस्थान
विक्रम सिंह रावत – ऊखीमठ, उत्तराखंड
विनोद देवी – उत्तर प्रदेश
तृष्टि सिंह – उत्तर प्रदेश
राजकुमार सुरेश – गुजरात
श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – महाराष्ट्र
काशी (2 वर्षीय बच्चा) – महाराष्ट्र

DNA टेस्ट के बाद शव सौंपे जाएंगे

गढ़वाल रेंज के IG राजीव स्वरूप ने बताया कि आग की चपेट में आने से शव बुरी तरह झुलस गए हैं। शवों की शिनाख्त के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक जताया और कहा कि हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा समीक्षा की जाएगी। हेली सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

सीएम धामी ने कहा –
“हम इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं। हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए अब सख्त नियम बनाए जाएंगे, जिसमें हर उड़ान से पहले हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच और मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य होगा।”

Post a Comment