शिलांग/इंदौर/गाजीपुर।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा की पत्नी सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर पति की हत्या करवाई। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद किया गया है। वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं और एक की तलाश जारी है। हालांकि सोनम के परिजन इस आरोप को खारिज कर रहे हैं और पुलिस पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर, राजा का परिवार साफ कह रहा है कि जब तक सोनम खुद अपना जुर्म कबूल नहीं करती, वह उसे दोषी नहीं मानते।
डीजीपी का दावा- सुपारी देकर हत्या करवाई, सोनम ने गुनाह कबूला
मेघालय डीजीपी आई. नोंगरांग के मुताबिक, सोनम ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर पति की हत्या करवाई। डीजीपी ने बताया कि सोनम ने पूछताछ में हत्या की साजिश की बात मानी है। पुलिस अब इस केस को मर्डर फॉर हायर के एंगल से देख रही है।
सीएम कोनराड संगमा का बयान- तीन आरोपी गिरफ्तार
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि वारदात में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
सोनम की गिरफ्तारी या बरामदगी? दो तरह के दावे
सोनम की बरामदगी को लेकर दो अलग-अलग दावे सामने आए हैं।
1. पुलिस का दावा: गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गश्त के दौरान काशी ढाबा के पास सोनम बेहोशी की हालत में मिली।
2. परिवार का दावा: सोनम के पिता ने कहा कि बेटी खुद रात 2 बजे ढाबे पर पहुंची और ढाबा संचालक से कहकर अपने भाई को कॉल करवाया।
राजा के परिवार ने कहा - सोनम ने सरेंडर नहीं किया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया बल्कि वह यूपी में मिली है। उन्होंने कहा कि जब तक सोनम खुद अपना गुनाह कबूल नहीं करती, हम उसे दोषी नहीं मानते।
सोनम के पिता का दावा- बेटी को फंसाया गया
सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि मेघालय पुलिस झूठी कहानी गढ़ रही है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती। उसे ऐसी परवरिश नहीं मिली है। अगर उसने कुछ किया होता तो वह खुद सामने आकर बताती।”
राजा की मां का दर्द- बेटे को इंसाफ चाहिए
राजा की मां संगीता ने कहा, “सोनम के शरीर पर कोई चोट का निशान तक नहीं था। अगर उसका अपहरण हुआ होता या हमला हुआ होता, तो कुछ तो दिखाई देता। मुझे अब अपने बेटे से इंसाफ चाहिए।”
पुलिस की कार्रवाई: इंदौर और ललितपुर से आरोपी गिरफ्तार
मेघालय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस केस में मध्यप्रदेश के इंदौर से दो और उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रशासन पर परिवार का आरोप- फोन तक नहीं उठाया
राजा के भाई ने कहा कि जब से केस शुरू हुआ है, शिलांग पुलिस से संपर्क करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि एसपी से बात करने की कई कोशिशें की, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।