राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार रात एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बासनपीर गांव के पास दूल्हा-दुल्हन को लेकर लौट रही कार को अज्ञात वाहन ने भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हे, उसकी बहन और 9 महीने के भतीजे की मौत हो गई, जबकि दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद से ओड समाज में शोक की लहर है।
जैसलमेर – मंगलवार रात करीब 12 बजे बासनपीर गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पोकरण से लौट रही कार को अज्ञात वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दूल्हा लीलाराम (45), उसकी बहन मूली देवी (35) और 9 माह का हितेश मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
घायलों में दुल्हन बसंती (40), उसके भाई अशोक, भाभी हेमलता और रिश्तेदार पुखराज शामिल हैं। सभी को पहले जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया।
दूसरी शादी थी, परिवार में फैला मातम
मृतक लीलाराम और घायल बसंती की उसी दिन पोकरण में दूसरी शादी हुई थी। विवाह समारोह के बाद वे कार से जैसलमेर लौट रहे थे। साथ में दूल्हे की बहन मूली देवी, दुल्हन के भाई-भाभी अशोक और हेमलता व उनका बेटा हितेश भी थे। कार पुखराज चला रहा था, जो खुद भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ।
पुलिस ने शुरू की जांच
सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि हादसा अज्ञात गाड़ी की टक्कर से हुआ, जो मौके से फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
ओड समाज में शोक, मुआवजे की मांग
हादसे की सूचना मिलते ही ओड समाज के लोग हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व टक्कर मारने वाले वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।