नई दिल्ली/फुकेत, 13 जून।
थाईलैंड से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को शुक्रवार को उस समय आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान के दौरान विमान में बम की धमकी मिली। फ्लाइट में सवार 156 यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। यह घटना थाईलैंड के फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है, जहां विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे (0230 GMT) उड़ान भरी थी।
थाईलैंड के हवाई अड्डों का संचालन करने वाले एयरपोर्ट्स ऑफ थाईलैंड (AOT) के एक अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलते ही विमान को अंडमान सागर के ऊपर कुछ समय चक्कर लगाने के बाद आपातकालीन प्रक्रियाओं के अनुसार वापस फुकेत लाया गया, जहां उसे सुरक्षित लैंड कराया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
फ्लाइटराडार24 पर दिखा रास्ता बदलना
फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 के अनुसार, उड़ान के बीच में विमान ने अपने मार्ग से वापस मुड़ने का संकेत दिया था और फिर फुकेत हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में लिया गया और आपातकालीन सेवाएं तत्काल सक्रिय कर दी गईं।
एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
AOT अधिकारियों ने बम की धमकी से जुड़े विस्तृत विवरण साझा नहीं किए हैं। वहीं, एयर इंडिया ने इस घटना पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। घटना के बाद यात्रियों को टर्मिनल में ले जाकर जांच और पूछताछ की गई।
एक दिन पहले हुआ था बड़ा विमान हादसा
यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना में 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में भारतीय विमानन क्षेत्र में लगातार घट रही घटनाओं से यात्रियों में चिंता का माहौल है।
बढ़ रही हैं फर्जी धमकियाँ
भारत में विमानन क्षेत्र को निशाना बनाकर भेजी जा रही बम धमकियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 के पहले 10 महीनों में करीब 1,000 फर्जी कॉल और मैसेज दर्ज किए गए, जो कि 2023 की तुलना में लगभग दस गुना अधिक हैं।
जांच जारी, सतर्कता बढ़ाई गई
घटना के बाद थाईलैंड के सुरक्षा अधिकारियों ने विमान और यात्रियों की पूरी जांच की। फुकेत हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। सुरक्षा एजेंसियां अब बम की धमकी की स्रोत और विश्वसनीयता की जांच में जुटी हुई हैं।