मंदसौर, मध्यप्रदेश।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरखेड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। यह सनसनीखेज वारदात शनिवार सुबह को अंजाम दी गई, जब एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जांच के बाद इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी भतीजे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत में विवाद के दौरान हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 8 बजे खेरखेड़ा गांव में 62 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर अपने खेत पर गए हुए थे। उसी दौरान उनके भतीजे दिनेश गुर्जर से जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। बहस ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि दिनेश ने आपा खो दिया और अपने चाचा पर लाठी से हमला कर दिया। लाठी से किए गए हमले में बंशीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या में शामिल थी आरोपी की पत्नी भी
पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। प्रारंभिक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह हत्या एक व्यक्ति द्वारा अकेले नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी। पुलिस ने बताया कि दिनेश ने अपनी पत्नी सूरजबाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर बंशीलाल पर लाठी से हमला किया था।
हत्या के बाद फरार हुए आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद दिनेश और उसकी पत्नी सूरजबाई गांव से फरार हो गए थे। पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ की, तो शक की सुई दिनेश और उसकी पत्नी की ओर घूमी। पुलिस ने तत्काल इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी।
नीमच जिले से हुई गिरफ्तारी
मल्हारगढ़ थाने के थाना प्रभारी (टीआई) राजेन्द्र पंवार ने बताया कि हत्या के बाद से दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तकनीकी सर्विलांस की मदद ली। आखिरकार रविवार रात पुलिस को सफलता मिली, जब नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के मन्ना पिपलिया गांव से दिनेश और उसकी पत्नी सूरजबाई को हिरासत में ले लिया गया।
कोर्ट में पेश किए गए आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की प्रक्रिया में जुटी है।
गांव में फैला मातम
बंशीलाल की हत्या से खेरखेड़ा गांव में शोक का माहौल है। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं कि आपसी जमीन विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि बंशीलाल शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और वह विवाद को बातचीत से सुलझाना चाहते थे, लेकिन भतीजे की हठधर्मिता और गुस्से ने सबकुछ तबाह कर दिया।
जमीन विवाद बना मौत की वजह
पुलिस के अनुसार, बंशीलाल और दिनेश के बीच लंबे समय से खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के खेत आपस में लगे हुए थे और सीमांकन को लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी। इस विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया और हत्या जैसी गंभीर वारदात में तब्दील हो गया।
पुलिस की सख्ती से खुला मामला
मंदसौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही और जांच के चलते यह मामला जल्द ही सुलझ गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और मल्हारगढ़ थाना पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस की तत्परता से मामला उजागर हो गया और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया गया।
