मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक देने और नेचुरल ग्लो दिलाने के लिए जानी जाती है। लेकिन गलत इस्तेमाल से ये आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है। अगर आप भी इसे लगाते हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
मुल्तानी मिट्टी: नेचुरल है लेकिन सही तरीके से ही देंगी फायदा
गर्मियों में स्किन ऑयली हो जाती है और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में बहुत से लोग चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का मास्क लगाते हैं। यह चेहरे को ठंडक देता है, एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और स्किन को क्लीन करता है।
लेकिन अक्सर लोग इसे लगाते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो फायदे के बजाय स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो कॉमन मिस्टेक्स जिन्हें करने से बचना चाहिए।
1. ज़्यादा देर तक न छोड़ें मास्क
बहुत से लोग मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर तब तक लगा रहने देते हैं जब तक वो पूरी तरह सख्त न हो जाए। लेकिन ऐसा करना स्किन की नमी छीन लेता है।
सही तरीका: मास्क को 10–15 मिनट ही लगाएं और जैसे ही हल्का सूखने लगे, धो दें।
2. बिना पैच टेस्ट न लगाएं
हर स्किन टाइप अलग होता है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों को सीधे चेहरे पर प्रयोग नहीं करना चाहिए।
टिप: पहले इसे हाथ या कान के पीछे लगाकर पैच टेस्ट करें।
3. रोजाना इस्तेमाल न करें
मुल्तानी मिट्टी में मौजूद तत्व स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालते हैं। लेकिन रोजाना लगाने से स्किन ड्राय और इरिटेटेड हो सकती है।
सही फ्रीक्वेंसी: हफ्ते में 1–2 बार काफी है।
4. सिर्फ पानी में मिलाकर न लगाएं
पानी के साथ मिलाकर लगाने से यह स्किन पर हार्श हो सकती है। स्किन टाइप के अनुसार सही इंग्रीडिएंट्स मिलाना जरूरी है:
ड्राय स्किन: दूध, शहद, एलोवेरा
ऑयली स्किन: गुलाब जल, चंदन पाउडर, नींबू
सेंसिटिव स्किन: खीरे का रस, दही
