रतलाम। शहर की लालबाग कॉलोनी में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा पुलिस ने मात्र 48 घंटों में कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया सोने का मंगलसूत्र और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, अष्टविनायक कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय गीताबाई सीनमजी ने रिपोर्ट दी थी कि 31 मई की शाम करीब 7:30 बजे वह टहलने के लिए लालबाग गेट के पास बगीचे की ओर गई थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने रास्ता पूछने के बहाने नजदीक आकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और दोनों मौके से फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने लालबाग और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 50 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। सादी वर्दी में पुलिस टीम और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बंजली बायपास खदान के पास से दोनों संदिग्धों—चन्दन बोरासी और चन्द्रशेखर पाटीदार, दोनों निवासी नयागांव टैंकर रोड, रतलाम—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से छीना गया मंगलसूत्र और एक TVS मोटरसाइकिल (MP43MF8041) जब्त की गई।