उज्जैन में बुधवार सुबह पवित्र क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ रामघाट से हुआ। परिक्रमा की शुरुआत ध्वज पूजन और संतों के मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें महंत रामेश्वरदास महाराज, राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यात्रा की विशेष बात यह रही कि इसमें न केवल संत और श्रद्धालु बल्कि पुरातत्ववेत्ता, वैज्ञानिक, साहित्यकार, भूगोल और जीव विज्ञान के जानकार भी शामिल हुए। यह यात्रा रामघाट से शुरू होकर शहर के प्रमुख घाटों और मंदिरों से होती हुई गुरुकुल स्कूल तक पहुंची, जहां विश्राम और प्रसादी की व्यवस्था की गई।
बुधवार शाम को दत्त अखाड़ा घाट पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायक पवन तिवारी ने प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री अर्पित करेंगे 351 फीट लंबी चुनरी
परिक्रमा के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह यात्रा पुनः शुरू होगी और भैरवगढ़, मंगलनाथ, सांदीपनि आश्रम व काल भैरव जैसे आध्यात्मिक स्थलों से होती हुई शाम को रामघाट पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रामघाट पर मां क्षिप्रा को 351 फीट लंबी चुनरी अर्पित करेंगे, जो दत्त अखाड़ा घाट तक फैलाई जाएगी। इस दौरान आर्मी का सिंफनी बैंड और मुंबई की प्रसिद्ध गायिका स्वस्ति मेहुल की भजन प्रस्तुति विशेष आकर्षण रहेंगी।