मंदसौर, सीतामऊ।
जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलियारानी में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करते हुए तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों की पहले कपड़े उतरवाए गए और फिर ग्रामीणों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की। यह घटना 15 जून की है, लेकिन इसका वीडियो अब मंगलवार, 18 जून को सामने आया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों युवकों को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है। मारपीट करने वालों ने खुद ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तारी
इस घटना को लेकर सेमलियारानी निवासी उदयलाल ने 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हुआ है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने माऊखेड़ा निवासी राहुल मोगिया, अर्जुन ब्राह्मण और कुशालपुरा के शांतिलाल मोगिया को गिरफ्तार किया था।
तीनों के पास से पुलिस ने 80 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल, एक आयशर ट्रैक्टर, और कंप्रेसर मशीन जब्त की थी।
इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
SP का बयान – कानून अपने हाथ में लेना अपराध
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि—
“तेल चोरी करना अपराध है और संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जिन लोगों ने मारपीट की है, उनकी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।”
अब दोनों पक्षों पर होगी कार्रवाई
जहां एक ओर ऑयल चोरी करने वाले तीनों आरोपी जेल जा चुके हैं, वहीं अब मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।