इंदौर, 6 जून 2025:
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को अपनी आठ माह की बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, मां ने घरेलू विवाद के चलते बच्ची को पानी की भूमिगत टंकी में डुबोकर जान से मार दिया।
घटना शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है। बुधवार को अविनाश चौहान नामक व्यक्ति के घर स्थित पानी की टंकी में उनकी बेटी मायरा (8 माह) का शव मिला। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की।
पारिवारिक विवाद बना वजह
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिवेंदु जोशी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में बच्ची की मां वर्षा (26) के बयान विरोधाभासी पाए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर वर्षा ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसने सास-ससुर से पारिवारिक विवाद के चलते बच्ची की हत्या की है।
पुलिस के अनुसार, वर्षा ने बच्ची को टंकी में डुबोने के बाद उसका ढक्कन बंद कर दिया और ऊपर पानी की भारी मोटर रख दी, ताकि किसी को संदेह न हो। इसके बाद उसने पति से बच्ची के लापता होने की बात कही और उसे ढूंढने का नाटक भी किया।
हत्या के समय घर में कोई नहीं था
एसीपी जोशी ने बताया कि घटना के समय वर्षा के सास-ससुर एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में गए हुए थे और उसका पति शौचालय में था। इस कारण किसी को वारदात की भनक नहीं लगी।
पुलिस कर रही है गहन जांच
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव था या वह किसी अन्य कारण से इस हद तक पहुंची।