नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेड़ा गांव के पास रविवार सुबह फायरिंग की घटना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी हिंगोरिया बड़ा की तरफ से आ रही एक पल्सर बाइक को रिवर्स मारकर टक्कर मार दी। पल्सर पर तीन युवक सवार थे, जो टक्कर लगने से गिर गए। इसके बाद पल्सर सवार युवकों ने गुस्से में आकर फॉर्च्यूनर सवार पर तीन राउंड फायरिंग कर दी।
इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। घटना स्थल बिल्लोद के पास नापाखेड़ा रोड पर बताया जा रहा है। फॉर्च्यूनर सवार व्यक्ति फायरिंग के बाद गाड़ी भगा ले गया और रास्ते में खड़ी एक अन्य कार को भी चकमा देकर निकल गया।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान में लगी है।