मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की ओपल, भारत को नहीं मिला सातवां ताज - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की ओपल, भारत को नहीं मिला सातवां ताज

मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की ओपल, भारत को नहीं मिला सातवां ताज

हैदराबाद। 31 मई 2025 की रात हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस बार मिस वर्ल्ड का खिताब थाईलैंड की 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगसरी के सिर सजा, जो पहली बार अपने देश के लिए यह खिताब जीतने में सफल रहीं। ओपल ने जीत के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "72 साल से थाईलैंड इस पल का इंतजार कर रहा था।"

भावुक हुईं ओपल, बोलीं – यकीन नहीं हो रहा
मीडिया से बातचीत के दौरान ओपल सुचाता ने अपनी जीत पर कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं यह ताज अपने देश के लिए लेकर जा रही हूं। यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। मुझे अपनी टीम पर बेहद गर्व है।”

भारत की मेहमाननवाज़ी की तारीफ
भारत में बिताए पलों को याद करते हुए ओपल ने कहा कि वह इस देश को कभी नहीं भूल पाएंगी। “मैं अभी दोस्तों से बात कर रही थी कि मैं इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती। यहां के लोग, खाना और माहौल — सब कुछ बेहद खास है।” उन्होंने बताया कि भारत में बिताया गया हर लम्हा उनके लिए यादगार रहेगा।

महिलाओं के लिए करना चाहती हैं काम
अपने विजन के बारे में बात करते हुए ओपल ने बताया कि वह महिलाओं के स्वास्थ्य और खासतौर पर स्तन कैंसर जागरूकता के लिए काम कर रही हैं। “अब जब मैं मिस वर्ल्ड बन गई हूं, तो मुझे और भी सामाजिक अभियानों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। मैं चाहती हूं कि हर नेक काम में मेरा योगदान हो।”

भारत खिताब से चूका, नंदिनी गुप्ता रहीं दौड़ से बाहर
मिस वर्ल्ड 2025 में भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता ने भाग लिया था। उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन टॉप 8 की सूची में जगह बनाने से चूक गईं। भारत अब तक 6 बार मिस वर्ल्ड का ताज जीत चुका है, लेकिन इस बार देश को निराशा हाथ लगी।

Post a Comment