मंदसौर में बाइक चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुए दो युवक - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

मंदसौर में बाइक चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुए दो युवक

मंदसौर में बाइक चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुए दो युवक

मंदसौर, 16 जून 2025 


 शहर के बालागंज इलाके में एक बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना में दो युवक हीरो स्प्लेंडर बाइक को चोरी करते हुए कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, संजीत, निवासी जाफर खान, पेशे से कार ड्राइवर हैं। वह ड्राइवरी के काम से 15 जून की सुबह मंदसौर आए थे। सुबह करीब 4 बजे उन्होंने हीरो स्प्लेंडर (क्रमांक MP14 ZC 2820) को बालागंज क्षेत्र में स्थित शुक्ला ट्यूटोरियल के नीचे खड़ा किया और सेठ की कार लेकर निकल गए।

जब वह रात में लौटे, तो बाइक मौके से गायब थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नजदीकी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो युवक बाइक को चोरी करते हुए नजर आए।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment