ढोढर/जावरा
जिले में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जावरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोयाखेड़ा और ग्राम तंबोलिया में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मोयाखेड़ा में मासूम की जान गई
ग्राम मोयाखेड़ा में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर अचानक बिजली गिरने से प्रतिज्ञा कुंवर पिता श्याम सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गांव में इस हृदयविदारक हादसे से शोक की लहर है।
तंबोलिया में खेत में गिरा कहर
दूसरी घटना ग्राम तंबोलिया की है, जहां खेत में काम कर रही फूल बाई और बिरज बाई पर बिजली गिरी। इस हादसे में बिरज बाई पिता कारूलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि फूल बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जावरा के राठौर नर्सिंग होम लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
अन्य घायल भी शामिल
घटना के दौरान एक 9 वर्षीय बालक भी घायल हुआ है, जिसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रशासन से सहायता की मांग
ग्रामवासियों और परिजनों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और प्राकृतिक आपदा राहत राशि की मांग की है।
वर्षा काल में सतर्क रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों, खेतों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचें। आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतना जरूरी है।