वसूली और क्षेत्र विवाद में भिड़े किन्नर, सड़क पर नग्न होकर किया विरोध - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

वसूली और क्षेत्र विवाद में भिड़े किन्नर, सड़क पर नग्न होकर किया विरोध

वसूली और क्षेत्र विवाद में भिड़े किन्नर, सड़क पर नग्न होकर किया विरोध

 अलीगढ़ में गुरुवार देर रात एक अनोखा और विवादास्पद मामला सामने आया, जब किन्नरों के दो गुट वसूली और क्षेत्र बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मालगोदाम इलाके में हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसा और सड़क जाम का रूप ले बैठा।


विवाद की जड़: बस स्टैंड क्षेत्र में वसूली का अधिकार

जानकारी के अनुसार, दोनों गुटों के बीच रोडवेज बसों में रुपए वसूली को लेकर विवाद चल रहा था। मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड पर बसों से वसूली को लेकर एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उनके निर्धारित क्षेत्र में घुसकर अवैध वसूली कर रहा है। इसे लेकर दोनों गुटों में पहले तीखी बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

नग्न प्रदर्शन और हाईवे जाम

विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 'फर्जी किन्नर' होने का आरोप लगा दिया—कि वे पुरुष हैं और धोखे से किन्नर बनकर जबरन वसूली कर रहे हैं। इस आरोप से भड़ककर कुछ किन्नरों ने विरोध स्वरूप कपड़े उतार दिए और सड़क पर नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। इस वजह से हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

पुलिस की मुश्किलें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किन्नरों के उग्र विरोध और नग्न प्रदर्शन के सामने पुलिस भी काफी देर तक असहाय नजर आई। तमाम कोशिशों और समझाइश के बाद पुलिस दोनों गुटों को शांत कराने में सफल रही और हाईवे पर यातायात बहाल करवाया।

पुलिस का बयान

बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मामला क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर था। फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। यदि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर दी जाती है, तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment