झाबुआ हादसे के तीन दिन बाद भी ट्रेलर चालक फरार, 9 लोगों की मौत का जिम्मेदार अब तक गिरफ्त से बाहर - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

झाबुआ हादसे के तीन दिन बाद भी ट्रेलर चालक फरार, 9 लोगों की मौत का जिम्मेदार अब तक गिरफ्त से बाहर

झाबुआ हादसे के तीन दिन बाद भी ट्रेलर चालक फरार, 9 लोगों की मौत का जिम्मेदार अब तक गिरफ्त से बाहर
सजेली फाटक पर हुए भीषण हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ा, परिजन और आमजन पूछ रहे सवाल – आखिर दोषी कब पकड़ा जाएगा?
मेघनगर/झाबुआ | 6 जून 2025

झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में स्थित सजेली रेलवे फाटक के पास तीन दिन पहले हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा अब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। ट्रेलर की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन हादसे का मुख्य आरोपी ट्रेलर चालक अब तक फरार है। स्थानीय लोग और पीड़ित परिजन यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार पुलिस अभी तक आरोपी तक क्यों नहीं पहुंच पाई?

3 जून की रात बना काली रात, खुशी का माहौल मातम में बदला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 3 जून की रात तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक RJ 09 GC 7915) थांदला की ओर से आ रहा था और सजेली फाटक के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक इक्को कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों में से 9 की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची भीड़ ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बाद में हाइड्रा मशीन बुलाई गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार में सवार एक बच्ची और एक महिला ही जीवित बच पाईं, जिन्हें गंभीर हालत में झाबुआ और थांदला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिजन बोले – ट्रेलर चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए
मृतकों के परिजनों का साफ कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहनों की लापरवाही से जानलेवा हादसे होते हैं, लेकिन न परिवहन विभाग और न ही पुलिस कोई ठोस कदम उठाती है। परिजनों ने ट्रेलर चालक और उसके मालिक पर गंभीर धाराओं में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड ट्रक और ट्रेलर तेज गति से गुजरते हैं, जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और वाहनों की नियमित जांच जरूरी है।

अब तक पुलिस के हाथ खाली, आरोपी ड्राइवर फरार

घटना के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक फरार ट्रेलर चालक को पकड़ नहीं सकी है। इस पर जनता में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर प्रशासन की आलोचना हो रही है।
थाना प्रभारी के. एल. बरकड़े ने कहा:
"फिलहाल ट्रेलर चालक फरार है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।"

        मांगें जो उठ रही हैं:

ट्रेलर चालक की तत्काल गिरफ्तारी हो।
ट्रेलर मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही हो।
हादसे की मैकेनिकल जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
सजेली फाटक क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था सुनिश्चित हो।
भारी वाहनों की रूटिन चेकिंग और स्पीड मॉनिटरिंग अनिवार्य हो।

Post a Comment