झाबुआ (मध्यप्रदेश)
जिले के मेघनगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट से लदा एक भारी ट्रेलर-ट्रक असंतुलित होकर एक वैन पर पलट गया। वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब पीड़ित परिवार की वैन संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (ROB) से गुजर रही थी। तभी सामने से आ रहा तेज़ रफ्तार ट्रेलर संतुलन खो बैठा और सीधा वैन के ऊपर पलट गया। वैन पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई, जिससे उसमें बैठे अधिकतर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि वैन में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे और गुजरात से शादी समारोह में शामिल होकर झाबुआ लौट रहे थे। मृतकों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया और वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रशासन सख्त, जांच शुरू
पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या वाहन में तकनीकी खराबी थी।
