मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र स्थित डिगांव चौपाटी पर मंगलवार शाम एक शराब दुकान में बड़ी वारदात हुई। करीब साढ़े 7 बजे दर्जनों लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद सेल्समैन दिगराज सिंह पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुकान के लाइसेंसी महेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावरों ने जाली गेट तोड़कर दुकान में घुसते ही उत्पात मचाया और दुकान में रखे करीब 3 लाख रुपए लूट लिए। हमलावर शराब की बोतलें भी तोड़ गए और CCTV फुटेज मिटाने के इरादे से DVR मशीन चुरा ले गए।
बताया जा रहा है कि विवाद शराब की ब्लैक मार्केटिंग और कमीशन को लेकर था। एएसआई भैरू दास बैरागी ने बताया कि घायल सेल्समैन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।