रायसेन, मध्यप्रदेश।
राज्य के रायसेन ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम पटेल का गुरुवार सुबह उनके गांव स्थित घर से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर लिया गया। इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दिव्यम पटेल, विधायक पटेल के चचेरे भाई योगेंद्र पटेल का पुत्र है और बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव में अपने परिजनों के साथ रहता है। परिजन के अनुसार, बच्चा सुबह 11 बजे घर के आंगन में खेलते हुए देखा गया था, लेकिन उसके कुछ ही मिनटों बाद वह अचानक लापता हो गया।
सीसीटीवी में अंतिम बार आंगन में नजर आया बच्चा
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि बच्चे की अंतिम मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज में सुबह 11:02 बजे देखी गई है, जब वह घर के पिछले हिस्से में आंगन में खेल रहा था। इसके बाद वह कैमरे की रेंज से बाहर हो गया और फिर कहीं नजर नहीं आया।
घटना के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं थीं
जांच में यह बात भी सामने आई है कि जब बच्चा लापता हुआ, उस समय घर में सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार के पास लगभग 15 नौकर कार्यरत हैं और पुलिस ने सभी से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है। घर की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की गतिविधियों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड तैनात किए
पुलिस की कई टीमें आसपास के गांवों और इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसमें डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है और निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है।
अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में प्रगति की उम्मीद है।