भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस: 2 दिन में 2 मौतें, 27 नए संक्रमित; एक्टिव मरीज 363, नए वैरिएंट्स पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस: 2 दिन में 2 मौतें, 27 नए संक्रमित; एक्टिव मरीज 363, नए वैरिएंट्स पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

 नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 27 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 363 तक पहुंच गई है। नए मामलों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों की प्रमुख भूमिका रही है।

दो मौतें, जिनमें एक बुजुर्ग और एक युवा शामिल
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जबकि इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के एक युवक ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। दोनों ही मामले चिंता का विषय बने हुए हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनकी अन्य बीमारियों की भी जांच की जा रही है।

राज्यों में नए केसों की स्थिति
शनिवार को कुल 23 नए केस रिपोर्ट हुए।

            महाराष्ट्र (ठाणे): 8 केस

            राजस्थान और कर्नाटक: 5-5 केस

            उत्तराखंड और हरियाणा: 3-3 केस

            मध्य प्रदेश (इंदौर): 2 केस

            उत्तर प्रदेश (नोएडा): 1 केस

गुजरात में बढ़ रहे हैं मामले
गुजरात में अब तक कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 33 मरीज अभी भी एक्टिव हैं। दिल्ली में गुरुवार तक कुल 23 केस दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मामले मिले, जिनमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है और तीन होम आइसोलेशन में हैं। हरियाणा में बीते 48 घंटे में 5 नए मरीज सामने आए, जिनमें दो महिलाएं हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी मरीजों की कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा की हिस्ट्री नहीं है।

कोविड समीक्षा बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ICMR, DHR, DGHS और NCDC के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति और नए वैरिएंट्स की निगरानी को लेकर चर्चा की गई।

नए वैरिएंट्स की पहचान और खतरा
INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के मुताबिक भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान हुई है। NB.1.8.1 वैरिएंट में A435S, V445H और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन पाए गए हैं जो इसे अधिक संक्रामक बनाते हैं और यह इम्यूनिटी को चकमा देने की क्षमता रखता है। हालाँकि, WHO ने इन वैरिएंट्स को अभी तक ‘चिंताजनक’ श्रेणी में नहीं रखा है लेकिन इन्हें निगरानी में जरूर रखा गया है।

फिलहाल JN.1 सबसे आम वैरिएंट

भारत में फिलहाल JN.1 वैरिएंट सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। आधे से ज्यादा सैंपल में इसी वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इसके बाद BA.2 (26%) और ओमिक्रॉन की अन्य सबलाइनेज (20%) मिल रही हैं।

अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल देश में सामने आ रहे अधिकांश मामले माइल्ड यानी हल्के हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है और टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर काम कर रहा है।

Post a Comment