मंदसौर, 11 जुलाई।
सीतामऊ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी गांव के समीप शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की शिकार कार गुजरात पासिंग (GJ06-PS-2205) थी, जिसमें चार लोग सवार थे। इनमें से रितम्बरा और श्रेयस की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
घायलों का सीतामऊ अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में घायल हुए अन्य दो यात्री बबली और कुमार आशीष को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।