जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की लापरवाही से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: इंडिगो फ्लाइट टेक-ऑफ से ठीक पहले रद्द, स्पाइसजेट की फ्लाइट 7 घंटे लेट - Bindass Boliyan

Cryptocurrency Prices

जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की लापरवाही से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: इंडिगो फ्लाइट टेक-ऑफ से ठीक पहले रद्द, स्पाइसजेट की फ्लाइट 7 घंटे लेट

जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की लापरवाही से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: इंडिगो फ्लाइट टेक-ऑफ से ठीक पहले रद्द, स्पाइसजेट की फ्लाइट 7 घंटे लेट


जयपुर। शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7217 टेक-ऑफ से चंद सेकंड पहले अचानक तकनीकी खराबी के चलते रद्द करनी पड़ी। फ्लाइट सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होनी थी। सभी यात्रियों की बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी कर उन्हें विमान में बैठाया जा चुका था। फ्लाइट रनवे पर पहुंच चुकी थी और उड़ान भरने ही वाली थी कि तभी पायलट को तकनीकी खराबी का संकेत मिला।

पायलट ने तत्परता दिखाते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद विमान को टैक्सी-वे से वापस लाकर एप्रन एरिया में खड़ा किया गया, जहां इंजीनियरों की एक विशेषज्ञ टीम ने जांच की। जांच में तकनीकी खराबी को गंभीर श्रेणी का पाया गया, जिसे तत्काल ठीक किया जाना संभव नहीं था।

इसी कारण इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया। फ्लाइट में सवार सभी 60 यात्रियों को विमान से उतारकर जयपुर एयरपोर्ट के लॉबी एरिया में बैठाया गया। यात्रियों को काफी समय तक वहीं इंतजार करना पड़ा। बाद में इंडिगो द्वारा कुछ यात्रियों को शाम की फ्लाइट में सीट दी गई, वहीं कुछ को रविवार सुबह की फ्लाइट का विकल्प दिया जा रहा है।

घटना के बाद यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइंस की लापरवाही को लेकर शिकायतें भी कीं और उचित मुआवजे की मांग की।

स्पाइसजेट की पुणे फ्लाइट भी रही घंटों लेट

इंडिगो फ्लाइट की रद्दीकरण के अलावा जयपुर एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG-1077 भी संचालन संबंधी कारणों के चलते निर्धारित समय से लगभग 7 घंटे देरी से रवाना हुई।

यह फ्लाइट सुबह 5:05 पर टेक-ऑफ करने वाली थी और 7:30 बजे पुणे एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी। यात्रियों को सुबह 4 बजे तक एयरपोर्ट बुला लिया गया था, लेकिन फ्लाइट निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकी। पहले टेक-ऑफ का समय 10:30 बजे बताया गया, फिर उसे आगे बढ़ाकर 12:15 कर दिया गया।

इस देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 7:30 पर पुणे पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों ने दोपहर 2:40 के बाद जाकर पुणे एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों ने स्पाइसजेट स्टाफ से नाराजगी जाहिर की और बदइंतजामी को लेकर सवाल उठाए।

लगातार बढ़ रही उड़ानों में देरी और रद्द होने की घटनाएं

जयपुर एयरपोर्ट पर हाल ही में उड़ानों की समय-सारणी बिगड़ती नजर आ रही है। तकनीकी खराबी, संचालन संबंधी अड़चनें और स्टाफ की कमी के चलते यात्रियों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि एयरलाइंस को उड़ानों के संचालन में अधिक पारदर्शिता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और समय दोनों की रक्षा की जा सके।

Post a Comment